Contact us

Contact Us

हमसे संपर्क करें

यह प्रसिद्ध मन्दिर मथुरा जनपद में ब्रजमंडल के पूर्वी छोर पर स्थित है। मथुरा से 21 किलोमीटर की दूरी पर एटा-मथुरा मार्ग के मध्य में यह स्थित है। मार्ग के बीच में गोकुल एवं महावन, जो कि पुराणों में वर्णित 'वृहद्वन' के नाम से विख्यात है, पड़ते हैं। यह स्थान पुराणोक्त 'विद्रुमवन' के नाम से निर्दिष्ट है।


    Dauji-Temple-Speia

    PHONE:

    (+91) 05661 257011

    ADDRESS:

    सुप्रशिद्ध मंदिर
    ठा. श्री दाऊजी महाराज,
    विराजमान बलदेव,
    मथुरा,
    उत्तर प्रदेश - 281301

    दाऊ सौ दाता नही जग में कोई एक ।
    दीनन पै रक्षा करें ठारे विध्न अनेक ।।

    Logo-300x300

    प्रबंध

    देवालय के सुप्रबंधन हेतु श्री कल्याण संसद सेवायतों की एक समिति है जिसमें एक चार सदस्य हैं सिविल जज मथुरा के सहयोग से समिति एक प्रबंधक रिसीवर की वार्षिक नियुक्ति करती है जो कि मंदिर से समस्त आय व व्यय रखरखाव एवं मर्यादाओं को निर्वहन को सुनिश्चित करते हैं प्रतिवर्ष आय व्यय का ऑडिट होता है जहां तक आय व्यय का संबंध है दिवाली में बहुत ही बड़ी संख्या कर्मचारियों की है मुखिया भितरिया जनगणना रसोईया कीर्तनिया द्वारपाल आदि सभी आवश्यक व्यक्ति सेवारत हैं आय से व्यय का अनुपात बहुत अधिक है क्योंकि वह राज्य की व्यवस्था सभी सेवायत की करते हैं कुछ रिसीवर का नाम भी कार्य दृष्टि से अनुकरणीय रहा है जिसमें सर्वश्री देवी प्रसाद चौबे बिहारी लाल चौबे के के अरोरा माधव शरण अग्रवाल महेशचंद्र चतुर्वेदी आरके पांडे आदि हैं